रणजी ट्रॉफी: खराब रौशनी ने रोका खेल, बिहार के 89 रन पर गिरे 6 विकेट।

पटना: स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे मुंबई और बिहार के रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार की टीम 89 रन पर छ्ह विकेट खोकर मुंबई के समक्ष संघर्ष कर रही है। बिहार के आकाश राज और कप्तान आशुतोष अमन क्रीज़ पर है।

मुंबई की टीम पहले दिन के नौ विकेट पर 235 रन से आगे खेलते हुए 251 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बिहार के तेज गेंदबाज वीर प्रताप ने पाँच विकेट झटके। मुंबई के 251 रन के जवाब में खेलती हुई बिहार टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही, श्रमण निग्रोध को 2 के व्यक्तिगत स्कोर पर, पहले ही ओवर में मोहित अवस्थी ने पवार के हाथों कैच आउट करवाकर बिहार को पहला झटका दिया।

इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे वैभव सूर्यवंशी भी शुरुआत में तो कुछ आक्रामक शॉट खेले मगर चार चौकों की सहायता से 19 रन बनाकर शिवम दुबे के शिकार हुए। सकिबुल गनी कुछ हद तक संघर्ष करते नज़र आए, थोड़े थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते गए। बाबुल 8 रन, गनी 22 रन तो बिपिन सौरभ बिना खाता खोले और सचिन कुमार सिंह 5 रन बनाकर आउट हुए।

खराब रौशनी के कारण खेल को समय से पहले ही रोक दिया गया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय आकाश राज 26 रन और आशुतोष अमन 5 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद हैं। मुंबई के मोहित अवस्थी ने 4 तो शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।