बक्सर को 46 रनों से पराजित कर बेतिया सेमीफाइनल में।

ढाका : विजयी क्रिकेट क्लब,ढाका द्वारा आयोजित योगी अखिलेश्वर दास राज्यस्तरीय नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच बेतिया और बक्सर के बीच खेला गया।बेतिया के कप्तान जितेंद्र पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 21 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन बनायी जिसमें समीर ने सर्वाधिक 63,रिकी 27 और बबलू ने 21 रनों का योगदान दिया।बक्सर के तरफ से परवेज ने 2 विकेट झटके।

जवाब में खेलने उतरी बक्सर की टीम 18.2 ओवर में 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी जिसमें अभिजीत पांडेय ने सर्वाधिक 54, हिमांशु 19 एवं परवेज ने 12 रन का योगदान दिया।बेतिया के तरफ से कप्तान जितेंद्र पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 4,राकेश कुमार 3 और अभिषेक सिंह ने 2 विकेट चटकाए।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेतिया के कप्तान जितेंद्र पटेल को अजय साह मंडल अध्यक्ष भाजपा चिरैया सह मुखिया खड़तरी पंचायत के हाँथो दिया गया।
अंपायर की भूमिका में वेद प्रकाश एवं टीपू सिंह रहे।कमेंट्री लिटिल गुरु,आकाश और असलम ने की।स्कोरिंग अंकेश और साहिल ने की।
कल का अंतिम क्वार्टर फाइनल मेजबान ढाका और बलिया(उत्तरप्रदेश) के बीच खेला जाएगा।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष हारून खान,सचिव प्रदीप कुमार टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष मुन्ना सिंह कोषाध्यक्ष राजमंगल पटेल,मार्गदर्शक सनाउल्लाह खान भोला खान,जारुन खान,अतुल गुप्ता,डॉ सुनील सिंह,संजय सिंह,नवीन राज,अशरफ खान,शाहिद खान,हिफजुर्रहमान,आले खान,अमजद खान,आजम खान,विमल कुमार,रिजवान, इश्तेयाक,सैफ,निखिल,आमिर,दीपक सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन