रणजी ट्रॉफी: छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में बिहार पर बनाया 103 रनों की बढ़त,ऋषभ(98)व आशुतोष(81) पर नाबाद

पटना: खराब रौशनी के कारण स्थानीय मोइनुल-हक स्टेडियम मे खेले जा रहे बिहार और छत्तीसगढ़ का मैच मात्र 39 ओवर ही खेला जा सका। पहले दिन के छत्तीसगढ़ के स्कोर  90 रन से आगे खेलते हुए दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 211 बनाकर बिहार पर 103 रन की बढ़त ले चुकी है।

 मैच की समाप्ति पर छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज ऋषभ तिवारी 201 गेंद में 98 रन और आशुतोष सिंह 160 गेंद पर 81 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद है। इन दोनों खिलाड़ी के बीच 159 रन के साझेदारी हो चुकी है। मैच के दूसरे दिन बिहार के किसी भी गेंदबाज को विकेट प्राप्त करने में सफलता नहीं मिली।

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,