युवराज क्रिकेट क्लब,गया फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में

बक्सर : 18 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में युवराज क्रिकेट क्लब,गया ने नालंदा की टीम को 6 विकेट से पराजित कर लगातार दूसरे वर्ष फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया ।

आज के मैच का शुभारंभ बक्सर जिले के प्रमुख दैनिक अखबारों के ब्यूरो चीफ के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा की टीम ने निर्धारित 21 ओवरों में मैं सभी विकेट खोकर मात्र 106 रन का स्कोर बनाया। जिसमें अंकित राज ने सर्वाधिक 37 रन,चंद्रशेखर नाबाद 18 रन,आदित्य ने 13, अणर्व किशोर ने 12 रनों का योगदान किया ।शेष बल्लेबाज कुछ खास न कर सके। गया की टीम के तरफ से गौतम ने 3 विक्की रंजन तथा सूरज ने 2-2 विकेट जबकि शिवम तथा यशराज ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।

इसके जवाब में खेलते हुए गया की टीम ने 18.2 ओवर में चार विकेट खोकर 108 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें आलम ने शानदार 48 रन बनाए। यशराज ने नाबाद 23 रन,हिमांशु ने 13 रन का योगदान किया। नालंदा की तरफ से अर्णव सिंह, रश्मिकांत तथा आदित्य राज ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार पिछले वर्ष की विजेता गया की टीम ने लगातार दूसरी बार फाइनल में अपना स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की।

आज के मैच के अंपायर सनी वर्मा एवं रवि कुमार सिंह कॉमेंटेटर के रूप में इमरान फरीदी ,जितेंद्र प्रसाद एवं विक्की जायसवाल तथा स्कोरर के रूप में फरह अंसारी तथा गोपाल प्रसाद थे ।मैच के दौरान आयोजन समिति के नियमतुल्ला फरीदी,संजय राय दुर्गा वर्मा डॉक्टर श्रवण तिवारी सेठ छन्नू लाल फसीह आलम ,बबलू बल्ली,पंकज वर्मा ,राजेश यादव ओम जी यादव पिंटू सिंघानिया साजिद फरीदी शाहबाज आलम , शेखू फरीदी जयप्रकाश वर्मा गुड्डू सिंह इत्यादि उपस्थित थे। दूसरे ग्रुप का पहला क्वार्टर फाइनल धनबाद बनाम फैज एकादश बक्सर के बीच कल खेला जाएगा।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता