यंग क्रिकेट क्लब भुरकुंडा बना रामगढ़ जिला क्रिकेट लीग चैंपियन

रामगढ़ : क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित छावनी फुटबॉल मैदान में स्व. आई. जे. मेहरा “A” डिविजन ज़िला लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच 2023-24. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दक्षिणी छोटानागपुर के जोनल आईजी श्री अखिलेश झा थे।

उनके साथ झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पी.एन.सिंह, रामगढ़ मुख्यालय डीएसपी संजीव मिश्रा झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य एवं रांची जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार शर्मा झारखंड राज्य क्रिकेट संगठन के सदस्य रंजीत कुमार सिंह,रणंजय कुमार के अलावा रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक सह प्रायोजक रमन मेहरा,अध्यक्ष अशोक कुमार जैन कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू उपाध्यक्ष गिरधारी गोप,संयुक्त सचिव रोहित कुमार सहसचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह सदस्य परशुराम शाह महावीर अग्रवाल जावेद खान,डॉक्टर राहुल सिंह शिवनंदन सिंह अतुल्लेश कुमार सिंह सागर मुंडा कार्यक्रम के अध्यक्षता आरसीऐ अध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने किया संचालन मानद सचिव अरुण कुमार राय धन्यवाद ज्ञापन रणंजय कुमार

रामगढ़ ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में 14/01/2024 को छावनी फुटबॉल मैदान में “A”डिवीजन ज़िला लीग का आज अंतिम मैच यानी फाईनल मैच यंग क्रिकेट क्लब भुरकुंडा बनाम रॉयल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया,
40-40 ओवर के मैच में यंग क्रिकेट क्लब भुरकुंडा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.1 ओवर में 207/10 बनाकर ऑल आउट हो गया जवाबी पारी खेलते हुए रॉयल क्रिकेट क्लब मात्र 21.3ओवर में सभी विकेट खो कर मात्र 84/10 विकेट के नुकसान कर ऑल ऑउट हो गया।यंग क्रिकेट क्लब भुरकुण्ड 123 रन से मैच जीत कर सत्र 2023-24 का विजेता बना वही रॉयल क्रिकेट क्लब “बी” उपविजेता वर्तमान सत्र का रहा।

यंग क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज लक्ष्मण कुमार बल्लेबाजी कर 19 रन अपने टीम के लिए बनाए, उनके साथ दिया रुद्राक्ष कुमार सिंह ने 66 रन का बेहतर पारी खेला एवं धरम कुमार 39 रन बनाए, रौशन कुमार 41 रन की बेहतरीन पारी खेल कर 207 रन का लक्ष्य दिया।वही रॉयल क्रिकेट क्लब के गेंदबाज हिमांशु कुमार 8ओवर में 50/3 विकेट व शिवम शर्मा 8 ओवर मे 30/3 विकेट लिया,रमेश महतो 4,15/2 तथा अनुज को 1 विकेट,रॉयल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज वीरप्रीत सिंह 26 रन विशाल कुमार 13 रन, ही बना पाये अपने टीम के लिये, यंग क्रिकेट क्लब के गेंदबाज राहुल कुमार वर्मा 8 ओवर में 14 रन देखकर 2 विकेट अपने नाम किया, दिब्यम राज 8 ओवर में,23/6, विकेट ले कर रॉयल क्लब के बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजने में मजबूर कर दिया अपने टीम को सत्र का विजेता बनने में मुख्य भूमिका निभाया सुभोजित 3.3,19/2 विकेट।

मैच में अंपायरिंग आदित्य रजक व सुमित कुमार एवं स्कोरिंग में रवि मुंडा ने किया। मौके पर RCA सचिव अरुण कुमार राय, महेन्द्र राणा, कैफ आलम दिनेश कुमार साव।

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी