सहरसा जिला क्रिकेट लीग में एन.आई.सीसी सीटानाबाद 7 विकेट से जीता

सहरसा:  जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग 2023-24 का आज का मैच टाउन क्रिकेट क्लब,सहरसा एवं एन आई सी सी सीटानाबाद के बीच खेला गया।टाउन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।

और पहले बल्लेबाजी करते हुई निर्धारित 35 ओवर के मैच में 23 ओवर खेलकर आकाश के 29 रन (37 बॉल), मो आफताब के 16 रन (10 बॉल), मो साहिल के 15 रन (32 बॉल) की सहायता से अपने सभी विकेट खोकर 92 रन बनाया और जीत के लिए एन आई सी सी सीटानाबाद को 35 ओवर में 93 रन बनाने का लक्ष्य दिया।

जिसके जवाब में एन आई सी सी सीटानाबाद ने 15.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर साकिब के 37 रन (39 बॉल),नीतीश के 38 रन (33 बॉल) की सहायता से जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया। इस्प्रकार एन आई सी सी सी सीटानाबाद ने टाउन क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से पराजित किया।

एन आई सी सी सीटानाबाद की ओर से इरफान ने 5 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट,चंदन ने 2 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट,जफर ने 1 विकेट प्राप्त किया जबकि टाउन क्रिकेट क्लब की ओर से आशुतोष ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट, मो साहिल ने 5 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।आज के मैच के अंपायर सुरेंद्र नारायण सिंह एवं नीतीश कुमार तथा स्कोरर हर्ष प्रणव एवं राहुल थे।

आज के मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा,उपाध्यक्ष तपन कुमार डे,सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान,जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम,पूर्व सचिव बादल कुमार,नसीम आलम, शशि यादव,राजेश सिन्हा,रोहित, सानू इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में अंकित,सोनू,शिवम,रजनीश,रवि,श्रावण, तुषाण,प्रियांशु इत्यादि उपस्थित थे।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन