बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी व प्रमोटर हुए सम्मानित

पटना : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के मार्गदर्शन में एवं पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा आज रोटरी भवन, आर.ब्लॉक चौराहा, पटना में 21 उत्कृष्ट बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी व खेल प्रमोटर को सम्मानित किया गया।

सभी बॉल बैडमिंटन के उत्कृष्ट खिलाड़ियों व खेल प्रमोटरों को बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के निदेशक -सह- प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र आइजीआइएमएस, पटना के प्रोपराइटर पवन कुमार केजरीवाल ने अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव-सह-शिक्षाविद डॉ.अरुण दयाल ने किया।

महाराष्ट्र में संपन्न हुए 69वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली प्रिया सिंह, वंदना कुमारी, पूनम कुमारी एवं चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग में अपकमिंग स्टार प्लेयर्स अवार्ड से पुरस्कृत दीपक प्रकाश रंजन व महिला वर्ग में अपकमिंग स्टार प्लेयर्स अवार्ड से पुरस्कृत वंदना कुमारी सहित सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले पटना जिला के सन्नी कुमार, ओमप्रकाश व नेहा रानी को ” उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान ” से सम्मानित किया गया जबकि बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मंडल, राज्य सचिव गौरी शंकर, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, रंजन कुमार गुप्ता, अनामिका पासवान, राकेश रंजन, संघ के सदस्य अनुज राज,शिव नारायण पाल, संतोष कुमार श्रीवास्तव, पटना जिला सचिव डॉ.अरुण दयाल,जिला सदस्य-सह-खेलप्रेमी सूरज कुमार, अलाउदीन अंसारी, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी संजना कुमारी को ” बॉल बैडमिंटन खेल प्रमोटर अवार्ड ” से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी व प्रशिक्षक बादल कुमार, रवि रंजन कुमार, रोहित कुमार सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत