बिहार में पहली बार जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का होगा आयोजन

पटना : बिहार में पहली बार जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार और रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के तत्वावधान में 41वां जूनियर नेशनल बालक-बालिका चैंपिचनशिप का आयोजन किया जाएगा। जूनियर नेशनल बालक-बालिका चैंपियनशिप आगामी 21 से 25 फरवरी तक पटना में होने जा रही है। जूनियर सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप को पटना के विभिन्न मैदानों पर आयोजित किया जाएगा।

मंच पर सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार अध्यक्ष गौतम कानोडिया, उपाध्यक्ष व आयोजन अध्यक्ष रुपेश अग्रवाल, रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के अध्यक्ष चिंतन जैन, मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा, चैयरमैन मीनू सिंह, उपाध्यक्ष संजय कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पु, संयुक्त सचिव रुपक कुमार मौजूद है। इनके अलावा रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम एवं सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष ने बताया कि 34 सालों में बिहार में पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप के लिए अलग-अलग राज्यों से 30 टीमें बिहार आएगी। पटना में होने वाले जूनियर चैंपियन में लगभग 1000 खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे और अपने खेल से सभी को आकर्षित करेंगे। सभी राज्य की टीमें 20 फरवरी तक पटना पहुंच जाएगी। 18 साल से कम उम्र के बालक-बालिका इस चैंपियनशिप में खेलते दिखाई देंगे।

सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष व आयोजन अध्यक्ष रुपेश अग्रवाल ने बताया कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आयोजन कमिटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस जूनियर चैंपियनशिप की सारी तैयारी 18 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी। जिसके बाद सभी राज्यों की टीम पटना पहुंचेगी।

वहीं सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव रुपक कुमार ने प्रेस एवं मीडियाकर्मी से आग्रह किया कि इस जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप को भव्य बनाने में अपके सहयोग की आवश्यता है। बिहार को खेल के मुकाम में आगे ले जाने के लिए मीडिया बंधु से आग्रह करता हूं कि आप इसे अपने समाचार पत्र, पार्टल, सोशल मीडिया पर जगह देकर इसे भव्य बनाने में मदद करें।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता