किशनगंज जिला क्रिकेट लीग में रुईधासा लायंस 5 विकेट से विजयी।

किशनगंज : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग सत्र 2023-24 ए डिवीजन का आज 11वां मुकाबला रुईधासा लायंस बनाम किंग्स इलेवन लोहार पट्टी के बीच 40-40 ओवरों का खेला गया टॉस केडिसिए के कोषाध्यक्ष मनोवर आलम ने उछाला।

टॉस जीतकर किंग्स इलेवन लोहार पट्टी ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.1 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 112 रन ही बना सके जिसमें निलेश वत्स ने 28 गेंद का सामना करते हुए दो चौके एवं दो छक्के की मदद से 25 रन एवं नैमूल बसर ने 29 गेंद का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 14 रन बनाए । वंही लाइंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए शंकर पासवान ने पांच विकेट शाकीर ने दो विकेट एवं मुंतज़िर सरफराज और ओबेश ने एक-एक विकेट हासिल किया।

113 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुईधासा लायंस 18.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें प्रिंस ठाकुर उर्फ गोलू ने 39 गेंद का सामना करते हुए 6 चौक की मदद से 31 रन एवं आवेश में 27 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके एवं एक छक्के की मदद से 25 रन बनाएं वही लोहार पट्टी की ओर से गेंदबाजी करते हुए इरशाद आलम ने दो विकेट एवं मुजम्मिल महमूद नैमूल और साकिब ने एक-एक विकेट हासिल किया।

रुईधासा लाइंस के पांच विकेट लेने वाले शंकर पासवान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच शंकर पासवान को केडीसीए के कोषाध्यक्ष मनौवर आलम ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया आज के अंपायर थे आकाश झा एवं फैजल खान स्कोरर थे गौरव एवं संयोजक थे गणेश साह।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।