फुलपरास बना स्व.नीरज झा मेमोरियल अनुमंडल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन।

मधुबनी :  जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान और क्रिकेट संचालन समिति के द्वारा आयोजित किया जा रहा स्व. नीरज झा मेमोरियल अनुमंडल स्तरीय इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता बेलाही में हो रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 04 फरबरी को फुलपरास बनाम फुलपरास के बीच खेला गया।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए फुलपरास की टीम निर्धारित 30 ओवर के मैच में 29.4 ओवर खेलते हुए 10 विकेट खोकर 179 रन बनाया। बल्लेबाजी में फुलपरास की ओर से राजकिशोर कृष्णा 19 रन, कैलाश यादव 15 रन, अतुल कुमार 14 रन, प्रवीण कुमार मिश्रा 54 रन और कृष्णा 28 रन बनाये।गेंदबाजी में मधुबनी सदर टीम के गेंदबाज सत्यप्रकाश ने 39 रन देकर 3 विकेट, अभय मिश्रा 20 रन देकर 3 विकेट, शशिशेखर, कैफील, आयुष और अरुण ने एक एक विकेट लिया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मधुबनी सदर की टीम ने 27.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 146 रन बनाया। मधुबनी सदर की ओर से बल्लेबाजी में युवराज झा 47 रन, आयुष 14 रन, कैफील 27 रन, अभय मिश्रा 14 रन और शशिशेखर 9 रन बनाये।फुलपरास की ओर से गेंदबाजी में अमरेन्द्र ने 28 रन देकर 5 विकेट, रंजन 19 रन देकर 3 विकेट, आशुतोष और कृष्णा ने एक एक विकेट लिया।

आज का मैन ऑफ द मैच फुलपरास के खिलाड़ी अमरेन्द्र को कैलाश भारद्वाज के हाथों कप प्रदान कर किया गया।टूर्नामेंट के बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार कैलाश यादव को मनीष ओझा के हाथों, बेहतरीन गेंदबाज का पुरस्कार शशिशेखर को सुभाष के हाथों, बेहतरीन विकेटकीपर का पुरस्कार अनिल झा के हाथों और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सुभाष के हाथों कप प्रदान कर किया गया।

आज के मैच के निर्णायक बिहार क्रिकेट संघ के अमरेंद्र कुमार पांडेय और प्रफुल्ल कुमार कर्ण थे। स्कोरर के रूप में विवेक कुमार, अनिल कुमार और कमेंटेटर के रूप में मुकेश कुमार थे।मौके पर मनोज मिश्रा, कैलाश भारद्वाज, सुभाष झा, विजय कुमार झा भोला, आयोग एस राज, सुमन कुमार झा, रमन जी, अनिल कुमार सोनू, राहुल मेहता, जितेंद्र कुमार, मनीष, पंकज, अजय झा मुखिया, ललित झा, दिलीप झा आदि के अलावा बहुत सारे खेल प्रेमी मौजूद थे।

Related posts

अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन भोजपुर सीनियर जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

बिहार राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता 7 जून से मोतिहारी में

मुजफ्फरपुर अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग 28 मई से