रोहतक रोड़ जिमखाना बना मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन

  • मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब पर रोहतक रोड़ जिमखाना का कब्ज़ा, 9 विकेट से हुई जीत
  • खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने आए दिल्ली पुलिस डीसीपी (क्राईम) राकेश पंवारिया ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया

नई दिल्ली : पीतमपुरा परमार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर खेले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरिंदर खन्ना के बेटे मन्नत खन्ना की स्मृति में आयोजित पहले ग्लोबल बजाज एक्सइटेल ट्रॉफी मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार समापन समारोह आयोजित किया गया।

टूर्नामेंट के फाइनल में 40 ओवर का मुकाबला रोहतक रोड़ जिमखाना व बोस्को क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया, रोहतक रोड़ जिमखाना टीम 9 विकेट से विजयी हुई।फाईनल मुकाबले में टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी बोस्को क्रिकेट अकादमी टीम ने निर्धारित 40 ओवर से पहले ही अपनी विरोधी टीम को 37.2 ओवर में 86 रनों का लक्ष्य दिया।

बोस्को टीम के सोहम सेठी सर्वाधिक 26 रनों की शानदार पारी खेल कर रन आउट हुए वहीं शिवांश सोलंकी ने 13 रन, ग्रविन बेंद्रे व प्रणय शर्मा 11-11 रन बनाए जबकि तारुष सचदेवा ने 6 रन और इशांक पाठक व पार्थ डबास ने 2-2 रनों का व इकांश मिश्रा ने 1 रन का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी रोहतक रोड़ जिमखाना टीम ने अपनी पारी खेलते हुए 25.3 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाकर 9 विकेट से अपना मुकाबला जीता।विजेता टीम के अभिषेक चहल ने नाबाद 40 रनों की शानदार पारी खेली वहीं लक्ष्य सेकरी ने 23 रन और लाव्या सेकरी ने 9 रनों का योगदान दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों को सम्मानित करने पहुंचे दिल्ली पुलिस के आईपीएस डीसीपी (क्राईम) राकेश पंवारिया, लायन मुकेश शर्मा, लायन मदन खुराना , पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरिंदर खन्ना, द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान रोहतास सिंह, हैरी क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन जसपाल सिंह पाली, शिवानी बर्थवाल, हेमलता चुघ, हैरी क्रिकेट अकादमी के प्रमुख क्रिकेटर जीएस हैरी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

प्रथम के.आई स्पोर्ट्स महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जी.एस हैरी क्रिकेट एकेडमी की एकता सिंह का जलवा,शतक के साथ लगाया पंजा

रोहतक रोड़ जिमखाना ग्लोबल बजाज एक्सइटेल ट्रॉफी मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

बोस्को क्रिकेट एकेडमी ग्लोबल बजाज एक्सइटेल ट्रॉफी मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में