सी के नायडू U-23: बिहार के आयुष का शानदार शतक 158 रन,हरियाणा पर 78 रन की बढ़त

पटना: आयुष लोहारिका के शानदार 158 रन के बदौलत, पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे सी के नायडू U-23 के मैच में बिहार की टीम हरियाणा पर पहली पारी में  71 रन की बढ़त प्राप्त कर चुकी है। इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा की टीम पहली पारी में 284 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जबकि बिहार की टीम दूसरे दिन के खेल के समाप्ति तक छ्ह विकेट के नुकसान पर 355 रन बना चुकी है।

मैच के दूसरे दिन बिहार की टीम पहले दिन के स्कोर एक विकेट पर 19 रन से आगे खेलना प्रारम्भ किया। बिहार की ओर से आयुष लोहारिका ने 158 रन, वैभव 18 रन, शशांक उपाध्याय 57 रन, अंकित राज 50 रन, आकाश राज 18 रन और सचिन पटेल 6 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मो आलम 20 रन ततः सूरज कश्यप 9 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद हैं।

हरियाणा की ओर से रिशान्त कोहली 2 विकेट तथा पीयूष, गर्व सांगवान और  लक्ष्य सांगवान ने एक एक विकेट लिए।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन