क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान ने किया टर्फ विकेट का उद्घाटन।

मुजफ्फरपुर : आज जपहा स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान के मैदान में मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों द्वारा टर्फ विकेट का उद्घाटन किया गया।मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के संरक्षक रविशंकर शर्मा,मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार एवम जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टर्फ विकेट का उद्घाटन किया।जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने पूरे ग्राउंड का मुआयना किया और क्रिकेट एकेडमी पठान को बधाई दी।

जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय कैंप हेतु यह मैदान सारे मानकों को पूरा करती प्रतीत होती हैं। यहां प्रेक्टिस हेतु तीन-तीन तरफ विकेट दो ,सीमेंटेड विकेट एवं एक सेंटर विकेट इस मैदान में उपलब्ध है ।

इन सभी सुविधाओं के साथ-साथ ग्राउंड में ही जिम एवं इंडोर नेट की व्यवस्था भी की जा रही है जल्द ही यह कार्य आने वाले दिनों में शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान के संचालक रंजन कुमार को भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा अब वह दिन दूर नहीं की मुजफ्फरपुर जिले से भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलने शुरू हो जाएंगे।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन