मेजबान बिहार की दोनों वर्गों में करारी हार,जूनियर नेशनल साफ्टबॉल चैंपियनशिप से बाहर

  • मेजबान बिहार की दोनों वर्गों में करारी हार,चैंपियनशिप से बाहर
  • जूनियर नेशनल साफ्टबॉल चैंपियनशिप के सुपर आठ मुकाबले में राजस्थान—एमपी ने दी शिकस्त।

पटना : बिहार में पहली बार आयोजित हो रहे 41वें जूनियर नेशनल बालक-बालिका सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में शुक्रवार का दिन बिहार के लिए निराशाजनक रहा. मेजबान बिहार को दोनों वर्गों में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही वह इस चैंपियनशिप से बाहर हो गया.

पाटलीपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे इस मुकाबले में आज खेले गए बालक वर्ग के सुपर आठ मुकाबले में राजस्थान ने बिहार को 12—0 से, एमपी ने 9—6 से हराया. इसके अलावा आंध्र प्रदेश ने मध्य प्रदेश को 5—1 से, केरला ने पंजाब को 8—4 से, छत्तीसगढ़ ने चंडीगढ़ को 10—0 से, आंध्र ने राजस्थान को 471 से. बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ ने एमपी को 1—0 से, आंध्र प्रदेश ने केरला को 5—2 ो, तेलंगना ने महाराष्ट्र को 4—3 से और राजस्थान ने चंडीगढ़ को 13—1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाया.

इसकी जानकारी आयोजन सचिव अजय नारायण शर्मा ने देते हुए बताया कि शनिवार से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. इस मौके पर भारतीय सॉफ्टबॉल के महासचिव एलआर मौर्या, पूर्व सचिव प्रवीण आनोकर, कोषाध्यक्ष श्रीकांत थोरॉट, बिहार सॉफ्टबॉल के अध्यक्ष गौतम कन्नोडिया, महासचिव प्राची शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पू, पूर्व सचिव मधु शर्मा मौजूद रही।

Related posts

मुजफ्फरपुर अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग 28 मई से

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता