बिहार बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण पटना में कल से

पटना : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 10 से 14 मार्च,2024 तक पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग,पटना में आयोजित होने वाली 68वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक व बालिका) में भाग लेने वाली बिहार जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम का दूसरे व अंतिम चरण का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कल ( 01 मार्च ) से किलकारी,बिहार बाल भवन,सैदपुर पटना में किया जायेगा।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि दूसरे व अंतिम चरण के लिए चयनित बालक व बालिका खिलाड़ियों को 01 मार्च को शाम 4.00 बजे तक प्रशिक्षण शिविर स्थल पर रिपोर्ट करना है। खिलाड़ियों को आंध्रप्रदेश के राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक मोहन राव कोडी प्रशिक्षण देंगे।

प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:-

बालक वर्ग – संटू महाराज, नितीन कुमार, शशिकांत, प्रशांत राज ( किलकारी ),अजीत कुमार,सन्नी कुमार, गुलशन कुमार ( नवगछिया ),छोटू कुमार, शशांक कुमार, आर्यन कुमार ( बेगूसराय ),आशीष ओझा, सुमित कुमार, राहुल कुमार ( सीवान ),विकास कुमार ठाकुर ( दरभंगा )।

बालिका वर्ग – खुशी कुमारी( प्रथम ), हर्षिता कुमारी,खुशी कुमारी ( द्वितीय ), पिंकी कुमारी ( किलकारी ), बिट्टू कुमारी,प्रिया कुमारी, काजल कुमारी, अन्नु कुमारी, ( सीवान ), कोमल कुमारी( बेगूसराय ), दीपाली वर्मा, ( दरभंगा ), मुस्कान कुमारी ( वैशाली ), साक्षी कुमारी ( नवगछिया ), मुस्कान कुमारी, ( पटना ), शबनम खातून ( पूर्वी चम्पारण )।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।