स्कूल ऑफ क्रिकेट क्लब सारण जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

छपरा : आज राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में सारण जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जिसके मुख्य अतिथि नगर आयुक्त श्री सुमित कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए आज का मैच स्कूल ऑफ क्रिकेट क्लब बनाम छपरा क्रिकेट एकेडमी के बिच खेला गया।

जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हैं स्कूल ऑफ क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर सभी विकेट खोकर 208 रन बनाए जिसमें हिमांशु शर्मा 54. आकाश सहनी 25 .राहुल 23. ऋषभ राज 20 .गुड्डू 20. गौरव 15 .रनो का योगदान दिया. गेंदबाजी करते हुए छपरा क्रिकेट एकेडमी के तरफ से हर्षित राज 3 नीतिश यादव 2 समीर 1 रोहित 1 संदीप 1 विकेट लिए।

जबाब में खेलते उतरी छपरा क्रिकेट एकेडमी 25 ओवर में 8 विकेट पर 115 रन ही बना सकी जिसमें रंजन 63 विवेक 17 गुंजन 13 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए स्कूल ऑफ क्रिकेट क्लब के तरफ से अनूप 2 अमित 1 अनीश 1 आरिफ 1 संजय 1 विकेट लिए।यह मैच स्कूल ऑफ क्रिकेट क्लब ने छपरा क्रिकेट एकेडमी को 93 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

कल का दुसर सेमीफाइनल मैच रोटरी क्रिकेट क्लब बनाम दुर्गा बिहारी क्रिकेट क्लब के बिच सुबह 9 बजे खेला जाएगा कल के मुख्य अतिथि रागनी कुमारी ऑनर चित्रा पैलेस छपरा होंगी। इस अवसर पर सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष श्रीमती इन्दु कुमारी विभूति नारायण शर्मा राजन प्रसाद यादव पॉल इस्माइल सुनिल कुमार सिंह कैशर अनवर थे इसकी जानकारी सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने दी।

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत