बिहार के नए खेल मंत्री से मिले बेसबॉल संघ बिहार के कोषाध्यक्ष रूपक कुमार।

पटना 19 मार्च-बिहार सरकार में नवनियुक्त खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता ने सोमवार को पदभार संभालने के बाद वरीय क्रिकेटर सह बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के कोषाध्यक्ष रूपक कुमार ने उनके कार्यालय में मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई दी.

उक्त अवसर पर रूपक ने बताया कि नव मनोनित खेलमंत्री से खेल और उसके हालात पर भी चर्चा हुई. इस आत्मीय मुलाकात के बाद रूपक ने बताया कि सुरेंद्र मेहता जी के कार्यकाल में खेल मंत्रालय बिहार के खिलाड़ियों के हित में कार्य करेगी.

उम्मीद है कि जल्द इनके दिशा—निर्देश में खेल आयोग का गठन होने के साथ खिलाड़ियों के उत्थान हेतु खेल ग्राउंड के सौंदर्यीकरण व खिलाड़ियों के जरूरत को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा. इसके लिए बेसबॉल संघ बिहार की तरफ से आग्रह किया है जिससे बिहार के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़े और वे खेल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर राष्ट्रीय—अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रौशन कर सकें।

Related posts

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।

किलकारी लायंस को बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का खिताब