सहरसा जिला अंडर -19 टीम रणधीर वर्मा इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट के लिए घोषित

सहरसा : बिहार क्रिकेट संघ द्वारा बेगूसराय में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल U -19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सहरसा जिला की टीम आज बेगूसराय के लिए रवाना हुई।

सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग में खिलाड़ियों के किए गए प्रदर्शन के आधार पर जिला टीम के लिए 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसका पटेल मैदान में कैंप लगाया गया।बेगूसराय में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल U -19 क्रिकेट टूर्नामेंट में सहरसा का पहला मैच समस्तीपुर से 31 मार्च को,दूसरा मैच 1 अप्रैल को बेगूसराय से,तीसरा मैच 6 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से एवं चौथा मैच 7 अप्रैल को खगड़िया से खेला जाएगा।

सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा आज प्रथम दो मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम इंटर सिटी ट्रेन से रवाना की गई जो इस प्रकार है रौशन कुमार (कप्तान),अनिकेत कुमार गुप्ता (उपकप्तान),प्रवेश कुमार,प्रणव चौहान,प्रिंस कुमार,आदित्य कुमार सिंह,शंभू कुमार, मो साहिल राज,फैजान अशरफी,उज्ज्वल कुमार,साहिल कुमार,सीतांशु कुमार, शाफिन अफरोज,दर्श राज,मनीष कुमार यादव,कुणाल कुमार हैं। ओझा रुद्रांशु,रवि कुमार,शिवम कुमार एवं विशाल सुरक्षित खिलाड़ी हैं।

इस अवसर पर सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा,उपाध्यक्ष तपन कुमार डे, सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान एवं पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत,पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम,पूर्व सचिव बादल कुमार,पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी अरविंद झा, कुमरदेव,विश्वनाथ कुमार,नसीम आलम,सुनील कुमार गुप्ता,सुभाष कुमार,शशि यादव इत्यादि उपस्थित थे।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता