सीमांचल ज़ोन रणधीर वर्मा इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट: अररिया ने पूर्णिया को हराया।

पूर्णिया : आज दिनांक 02-04-2024 मंगलबार को ग्रीन वैली,गुलाबबाग़ में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर -19 क्रिकेट मैच का सीमांचल जोन का छठा मैच पूर्णिया बनाम अररिया के बीच खेला गया।

टॉस जीत कर अररिया के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।अररिया ने 50 ओवर मैं 09 विकेट खो कर 185 रन बनाया ।अररिया के बल्लेबाज आदर्श सिन्हा ने 40 रन 100 गेंदों पर , राकेश कुमार सिंह ने 25 रन 31 गेंदों,यश वर्धन ने 32 रन 70 गेंदों का योगदान दिया। पूर्णिया की तरफ से गेंदबाजी मैं अनुज मध्यान ने 10 ओवर मैं 37 रन देकर 05 विकेट, मो साजिद, युवराज, हर्षित, खाशन ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया 45.1 ओवर मैं 10 विकेट खो कर मात्र 164 रन बना सकी । पूर्णिया की तरफ से बल्लेबाजी प्रियांशु राज ने 34 रन 81 गेंदों पर एवं ने 22 रन 63 गेंदों पर , युवराज ने 26 रन 53 गेंदों का योगदान दिया। अररिया की तरफ से गेंदबाजी आदर्श सिन्हा ने 08 ओवर मैं 23 रन देकर 03 विकेट एवं यश वर्धन ने 19 ओवर मैं 22 रन देकर 02 विकेट,एवं अमन राज ने 10 ओवर 47 रन देकर 02 विकेट लिए।

आज के मैन ऑफ़ द मैच अररिया के आदर्श सिन्हा हुए।मैच के निर्णायक बी सी ए पैनल अंपायर राजीव कमल मिश्रा एवं मनोहर कुमार, मैनउल स्कोरर शिवम् कुमार एवं डिजिटल स्कोरर अविनाश कुमार शुक्ला।उपस्थित सदस्य – पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयंत कुमार, अबनीश कुमार, अतिनन्दन , रोहित कुमार, अभिषेक ठाकुर, दिग्विजय, तद्धर्थ कमिटी के भुतपूर्व चेयरमैन राजेश बैठा, डॉ अनामिका फिजियोथैरेपिस्ट एवं अंडर- 19 के कोच अभिषेक बाबू,विकास कुमार।अररिया ने पूर्णिया को 21 रनो से हराया।कल का मैच – अररिया बनाम मधेपुरा

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन