नालंदा जिला अंडर 16 टीम के लिए चयन प्रक्रिया शुरू

नालंदा : जिला अंडर 16 टीम के लिए चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, चयन का आधार नालंदा जिला जूनियर क्रिकेट लीग 2023-24 में निबंधित /अंतिम वर्ष के जिला अंडर 16 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन को रखा गया है। जिसके अंतर्गत चयनकर्ताओं द्वारा 40 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिनको कैंप और ट्रायल मैच के माध्यम से अंतिम लिस्ट जारी की जाएगी। आज हैदर अली के पास खिलाड़ियों ने अपने डॉक्यूमेंट जाँच हेतु जमा कराये।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा नालंदा में क्रिकेट के विकास और जूनियर खिलाड़ियों को भविष्य में अच्छा क्रिकेटर बनाबे हेतु हार संभव प्रयास कर रहा है। आज 40 खिलाड़ियों में 30 खिलाड़ियों ने अपना निबंधन कराया जिनका कल रविवार 21 अप्रैल से कैंप की शुरआत बड़ीदरगाह खेल मैदान में हैदर अली की देख रेख में शुरू होने जारहा है।

जिन खिलाड़ियों ने किसी कारण वस रिपोर्ट नहीं किया है वो कल रविवार 21 अप्रैल को रिपोर्ट कर सकते हैँ।अंडर 16 के लिए खिलाड़ियों की उम्र सीमा कमसे कम 14 वर्ष अनिवार्य है, 14 वर्ष से कम के खिलाडी बी सी सी आई नियम के अंतर्गत अंडर 16 नालंदा जिला टीम ने चयन नहीं किये जा सकते।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता