बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में पुरु और करण की शतकीय पारी से औरंगाबाद जीता

कैमूर : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में बीसीए सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता पुल सी में नौवां मैच औरंगाबाद डी.सी.ए. और बक्सर डी.सी.ए. के बीच स्थानीय जगजीवन स्टेडियम।

भभुआ में खेला गया जिसमे औरंगाबाद ने बक्सर को 146 रन के विशाल अंतर से पराजित किया,सुबह बक्सर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 409 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसमें हर्षराज पुरु ने शानदार शतक लगाते हुए 125 गेंदों में 150 रन बनाए दुसरी तरफ करन राज ने भी शानदार शतक लगाते हुए 97 गेंद में 133 रन बनाये इसके अलावा आयुष राज ने 26 गेंद में 31 रन की पारी खेली वहीं हर्ष गिरी ने 14 गेंद में 31 रन, रंजीत कुमार ने 16 गेंद में 11 रन और नीतीश ने 7 गेंद में 10 रन बनाये।बक्सर की ओर से जितेंद्र कुमार ने 61 रन पर 2 विकेट,रवि मिश्रा ने 77 रन पर 2 विकेट और सौरव चौबे ने 77 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किये।

बक्सर की टीम 409 रन का पीछा करते हुए 40.4 ओवर में 9 विकेट खोकर 263 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 146 रन दुर रह गई, बक्सर की ओर से सर्वाधिक स्कोर सौरव चौबे ने बनाया जिन्होंने ताबड़तोड़ 45 गेंद में 71 रन की पारी खेली,इसके अलावा कप्तान रवि मिश्रा ने 34 गेंदो में 42 रन बनाये वहीं निखिल कात्यान ने 19 गेंद में 28 रन, रिषभ सिंह ने 20 गेंदो पर 26 रन,रोहित यादव ने 11 गेंद में 21 रन,सोनू अवस्थी ने 23 में 19 और चंदन व अरुण ने 16-16 रन की पारी खेली।औरंगाबाद की ओर से करन राज ने 43 पर 2,चंदन पांडेय ने 46 रन पर 2,तरुण ने 39 पर,सुनील 50 पर और अंकुश ने 54 रन खर्च करके 1-1 विकेट  प्राप्त किये।

प्लेयर ऑफ़ दी मैच की ट्रॉफी हर्षराज पुरु को( 150 रन) के लिए संघ  के सचिव अजय कुमार सिंह  ने प्रदान किया।औरंगाबाद डीसीए की टीम को अपना अंतिम मैच खेलने के उपरांत सभी खिलाड़ियों को कैमूर जिला क्रिकेट संघ की ओर प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मैच में अंपायरिंग जमुई के अमित कुमार और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय ने किया और स्कोरिंग  सौरव कुमार और विशाल कुमार ने किया। मंगलवार को मेजबान कैमूर का मुकाबला बक्सर से होगा।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन