अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

  • पीडीसीए लीग में रन मशीन शशीम राठौर की तूफानी पारी, 19 गेंद में 81 रन, जड़ा लगातार 5 छक्का
  • अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत, आरबीएनवाईएसी के श्लोक की अर्धशतकीय पारी गई बेकार

पटना, 7 मई। रन मशीन शशीम राठौर की आंधी में बाटा सीसी उड़ गया। जी हां पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत मंगलवार यानी 7 मई को खेले गए मुकाबले में शशीम राठौर ने 19 गेंदों में नाबाद 81 रन की धुंआधार पारी खेल कर पेसू को 9 विकेट से जीत दिला दी। शशीम ने नाबाद 81 रन की पारी में कुल 12 गगनचुंबी छक्के लगाये और 2 चौके जड़े।

एक अन्य मुकाबले में श्लोक कुमार (78 रन) और हर्ष राज (56 रन) के अर्धशतकों के बाद भी आरबीएनवाईएसी  की टीम अधिकारी इलेवन से 1 विकेट से हार गई। अधिकारी इलेवन की ओर से पुलक ने 70 रन की पारी खेली। पूल बी में खेल रही अधिकारी इलेवन की यह लगातार छठी जीत है और वह अपने पूल में टॉप पर रही।

पेसू बनाम बाटा सीसी

राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बाटा सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बाटा सीसी ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन बनाये। फहद ने 60 गेंद में 6 चौका व 2 छक्का की मदद से नाबाद 55,आयुष राज ने 97 गेंद में 8 चौका की मदद से 47 रन बनाये।पेसू की ओर से राहुल राठौर और पवन कुमार ने 2-2 जबकि राजेश कुमार सिन्हा और कुंदन शर्मा ने  1-1 विकेट चटकाये।

9.1 ओवर में जीत गया पेसू

149 रन के लक्ष्य को पेसू ने 9.1 ओवर में ही 1 विकेट पर 151 रन बना कर हासिल कर लिया। शशीम राठौर ने अपना अर्धशतक 14 गेंद में पूरा किया। 8 ओवर तक खेल में पेसू ने 1 विकेट पर 116 रन बना लिये थे।

नौवें में शशीम राठौर ने जड़े लगातार 5 छक्का

नौवें ओवर में बासित रशीद गेंदबाजी कर रहे थे। पहली गेंद पर बाबुल कुमार ने 1 रन लेकर स्ट्राइक शशीम राठौर को थमा दी। बाशित रशीद के अगली पांच गेंद पर शशीर राठौर ने लगातार पांच छक्के जड़े और 9वें ओवर की समाप्ति के बाद पेसू का स्कोर हो गया 1 विकेट पर 147 रन। 10वें की पहली गेंद पर बाबुल ने चौका जड़ कर पेसू को 9 विकेट की जीत दिला दी। पेसू ने 9.1 ओवर में 1 विकेट पर 151 रन बनाये।

कुल 12 छक्का व 2 चौका लगाया शशीम ने इसके पहले 7वें ओवर में शशीम राठौर ने 3 छक्का, छठे ओवर में 3 छक्का और 2 चौका, चौथे ओवर में 1 छक्का जड़ा।शशीम राठौर के अलावा पेसू की ओर से पीयूष कुमार सिंह ने 12 गेंद में 4 चौका व 4 छक्का की मदद से 41 और बाबुल ने नाबाद 18 रन बनाये।शशीम राठौर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

आरबीएनवाईएसी बनाम अधिकारी इलेवन

एनआईओसी, फतुहा ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस अधिकारी इलेवन ने जीता और आरबीएनवाईएसी को बैटिंग का न्योता दिया। आरबीएनवाईएसी ने निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट पर 221 रन बनाये। श्लोक ने 52 गेंद में 5 चौका 4 छक्का की मदद से 78 और हर्ष राज ने 55 गेंद में 5 चौका की मदद से 56 रन की पारी खेली।अधिकारी इलेवन की ओर से उत्कर्ष ने 4 और आरोहित कुमार शर्मा ने 2 विकेट चटकाये।

जवाब में अधिकारी इलेवन ने 29.3 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। रजनीकांत ने 38, पुलक ने 50 गेंद में 8 चौका 3 छक्का की मदद से 70, ध्रुव कुमार ने 19, उत्कर्ष ने 39, रौशन ने नाबाद 19 रन बनाये।

आरबीएनवाईएसी की ओर से  श्लोक, कुमार सहज ने 2-2 जबकि हर्ष राज, एनआईजे और विक्की ने 1-1 विकेट चटकाये। आरबीएनवाईएसी के श्लोक को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

बाटा सीसी : 40 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन, आयुष राज 47,नवील 15, फहद नाबाद 55, अतिरिक्त 20, पवन कुमार 2/35, राहुल राठौर 2/25,राजेश कुमार सिन्हा 1/20, कुंदन शर्मा 1/19

पेसू : 9.1 ओवर में 1 विकेट पर 151 रन, पीयूष कुमार सिंह 41, बाबुल नाबाद 18, शशीम राठौर नाबाद 81, आयुष राज 1/36

संक्षिप्त स्कोर
आरबीएनवाईएसी : 30 ओवर में 7 विकेट पर 221 रन, इंद्रजीत कुमार 28, राजीव कुमार 23, श्लोक 78, हर्ष राज 56,कुमार सहज 13, आरोहित कुमार शर्मा 2/35, उत्कर्ष 4/35, ध्रुव कुमार 1/30

अधिकारी इलेवन : 29.3 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन, रजनीकांत 38, पुलक 70, आकाश राज 14, ध्रुव कुमार 19, उत्कर्ष 39, रौशन नाबाद 19, अतिरिक्त 18, श्लोक 2/26, कुमार सहज 2/56, हर्ष राज 1/35, एनआईजे 1/47, विक्की 1/8

Related posts

अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन भोजपुर सीनियर जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

बिहार राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता 7 जून से मोतिहारी में

मुजफ्फरपुर अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग 28 मई से