किलकारी में ग्रीष्मकालीन निशुल्क बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर शुरू

पटना : खेलकूद व शारीरिक व्यायाम मनुष्य को स्वस्थ्य रखने का महत्वपूर्ण माध्यम है। ग्रीष्मकालीन बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर स्कूल व कॉलेज में पठन-पाठन करने वाले नवोदित बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए पहली बार पटना पहुंचे तमिलनाडु के अंतरराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षक पी.रमेश ने प्रशिक्षण शिविर के उदघाटन सत्र में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा के दम पर स्थान बनाया है। तकनीकी कला-कौशलों के आभाव में अंतिम समय मे पिछड़ जाते हैं। लेकिन बिहार के बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को इसकी शिकायत दूर कर दी जायेगी।

ग्रीष्मकालीन निशुल्क बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर आज से किलकारी बिहार बाल भवन, सैदपुर, पटना में शुरू हुआ। जिसमें नवोदित बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षक पी.रमेश ( तमिलनाडु ) देना शुरू किया।

जबकि सहायक प्रशिक्षक की भूमिका मो.सलमान ( तमिलनाडु ), किलकारी के प्रशिक्षक-सह-सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी बादल कुमार, राहुल कुमार, ( पटना ), दीपक प्रकाश रंजन ( मधेपुरा ), प्रिया सिंह ( वैशाली ),नेहा रानी ( सुपौल ) निभा रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उदघाटन बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के निदेशक -सह- जन औषधि केंद्र आइजीआइएमएस पटना के प्रोपराइटर पवन कुमार केजरीवाल,किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार, समाजसेविका सुनीता केजरीवाल, राज्य संघ के उपाध्यक्ष -सह-जीएसटी अधिवक्ता मिथिलेश कुमार मंडल व बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बलून उड़ाकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर संयुक्त रूप से किया। मंच संचालन पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल ने किया।

इस अवसर पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ की संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, राकेश रंजन, बबिता देवी,शारीरिक शिक्षक राजीव रंजन, प्रभात राणा, अजीत कुमार, मुनमुन,विक्की प्रकाश सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे। प्रशिक्षण शिविर दो सत्रों में संचालित होगा। प्रथम सत्र सुबह 6.30 बजे से 9.30 बजे तक एवं द्वितीय सत्र अपराहन 3.30 बजे से 6.30 बजे तक संचालित होंगे।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वैशाली सीसी व वीएन इलेवन विजयी

सीनियर वीमेंस खेलो इंडिया खो-खो लीग के लिए बिहार टीम का सेलेक्शन ट्रायल 24 जून को छपरा में

बिहार क्रिकेट संघ के कार्यालय में मनाया गया बीसीए अध्यक्ष का जन्मदिन