महिला वनडे अंडर-23:- बिहार महिला अंडर-23 ने नागालैंड को 23 रनों से हराया।

Khelbihar.com।भुवनेश्वर।।

भुवनेश्वर में चल रहे महिलाओं के U- 23 वर्ग की एक दिवशीय टूर्नामेंट में बिहार ने नागालैंड को 23 रनों से रनों से हराया। बिहार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47. 2 ओवर में सभी विकेट खोकर 121 का स्कोर खड़ा किया।

बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शिखा सिंह 45 , हर्षिता 20, साना अली 1 , सोनी 7, अपूर्वा 6, अपूर्वा कुमारी 4, निवेदिता 1 और तेजश्वी तथा आर्या ने शून्य पर अपने विकेट गवां दी , जबकि शिखा भारती एक रन पर नॉट आउट रही। नागालैंड की ओर से सरिबा ने चार तथा तृष्णा , शीतल और प्रियंका ने दो दो विकेट लिए।


जवाब में उतरी नागालैंड की टीम45 . 2 ओवर में 98 रन बनाकर आल आउट हो गयी। नागालैंड की ओर से एलीना 24 , तृष्णा और नज़मा ने 10-10 , रूपसेना 7 , प्रियंका 5 , तूलिका 4 , सरिबा एक तथा वैंसी , सेंटिलिमा ,और शीतल सुनी पर आउट हो गयी , जबकि मेरेनोसोला शून्य पर नॉट आउट रही।

बिहार की ओर से अपूर्वा , निवेदिता और अपूर्वा कुमारी ने दो दो तथा ब्यूटी कुमारी और तेजश्वी ने एक एक विकेट प्राप्त की। जबकि दो खिलाड़ी रन आउट की शिकार हुई। बिहार का अगला मैच 18 मार्च को उत्तराखंड से है।

Related posts

वाईसीसी चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में ओरेंज की टीम जीती

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में पू. चम्पारण ने मुजफ्फरपुर को 3 विकेट से हराया।

बीसीए मेंस सीनियर क्रिकेट में गया ने अरवल को सात विकेट से हराया।