बिहार क्रिकेट :- देखे भोजपुर जिला में दो संघ का मामला क्या है।

khelbihar.comकोइलवर।।

अब एक समीकरण देखें भोजपुर जिला क्रिकेट में दो संघ के गठन का l सूफी खान जिनका न्यूज़18 में स्टिंग ऑपरेशन में पैसे का लेन देन करते हुए भोजपुर के खिलाड़ियों का बिहार में सलेक्शन करते हुए दिखाया गया है बीसीए सचिव का वरदहस्त प्राप्त है l

दूसरा संघ 1986-87 से लगातार सुचारू रूप से क्रिकेट का आयोजन कराता रहा है l सूफी खान को भोजपुर में संघ बनाने का वरदहस्त बी.सी.ए सचिव द्वारा प्राप्त है l स्टिंग ऑपरेशन के बाद भी वह भोजपुर जिला क्रिकेट संघ का गठन कर अध्यक्ष बन जाते हैं जिस-जिस खिलाड़ियों का चयन बिहार की टीम में हुआ पैसों के आदान-प्रदान के बल पर वह खिलाड़ी सूफी खान के संघ में खेलने का आदेश बी.सी.ए सचिव द्वारा दिया गया l

बीसीए सचिव के आदेश पर ही 10-15 खिलाड़ी जो पिछले साल एक ही क्लब से अपने पुराने एसोसिएशन में खेलते थे वह सारे बिहार सचिव के कहने पर नए एसोसिएशन में खेले जिससे कि पैसों के आदान-प्रदान का चैनल आसानी से बना रहे और भोजपुर का पुराना एसोसिएशन विवाद में पड़ जाए lभोजपुर जिला क्रिकेट संघ की नियमित इकाई द्वारा कुल 11 खिलाड़ियों को भोजपुर जिला क्रिकेट संघ से कारण बताओ नोटिस के साथ निष्कासित किया गया और उसकी कॉपी बिहार क्रिकेट संघ और बीसीसीआई को भी भेज दी गई है l

बिहार क्रिकेट संघ के सचिव द्वारा जानबूझकर इन 11 खिलाड़ियों का चयन तदर्थ चैन समिति बनाकर जबरदस्ती बिना किसी पत्राचार के किया गया l जिससे कि सूफी खान और इन खिलाड़ियों से पैसों के आदान-प्रदान का चैनल बना रहे l इसी बात को लेकर भोजपुर जिला क्रिकेट संघ की पुरानी इकाई द्वारा जबरदस्त विरोध प्रदर्शन छोटे-छोटे बच्चों के भविष्य के लिए किया गया,

जिसमें बीसीए सचिव के द्वारा ही पूरे सिस्टम को मैनेज कर कर जबरदस्ती इन 11 खिलाड़ियों में से कुछ को खिलाया गया l इन सारी चीजों को लेकर भोजपुर में जबरदस्त तनाव है कभी भी अप्रिय घटना की संभावना बनी हुई है l

देखिये पूरी वीडियो:-

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को