बीसीए के गाइडलाइन पर होगी टैलेंट क्रिकेट लीग : धीरज कुमार

Khelbihar.Com।पटना।।

अप्रैल माह के अंतिम सप्‍ताह में शुरू होने जा रही टैलेंट क्रिकेट लीग अंडर-16 का आयोजन अब बिहार क्रिकेट संघ के गाइडलाइन पर होगा। आयोजन अध्‍यक्ष धीरज कुमार ने यह जानकारी दी। बीकेएस खेल अकादमी की ओर से आयोजित इस लीग का उद्देश्‍य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की प्रतिभा को राष्‍ट्रीय पहचान दिलाना है, न कि धनोपार्जन करना।

बच्‍चों के बीच प्रतिस्‍पर्धा की भावना जगाने के लिए यह टूर्नामेंट हो रहा है। धीरज के अनुसार, बीसीए के निर्देश पर इस लीग के नाम से सर्च को हटा दिया गया है। इस लीग में 16 टीमें भाग लेंगी। इसके लिए खिलाडि़यों का चयन कर लिय गया है। मैच के दौरान बीसीए के पर्यवेक्षक को भेजने का आग्रह हमलोगों ने किया है। साथ ही बीसीए से प्रतिभावान खिलाडि़यों का मूल्‍यांकन करने को कहा गया है। प्रतिदिन मैच के स्‍कोरसीट की छायाप्रति बीसीए को उपलब्‍ध कराई जाएगी। टीमों के कोच के नाम और अन्‍य महत्‍वपूर्ण जानकारी बीसीए से मांगने पर दी जाएगी।

Related posts

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंगेर ने भागलपुर को 80 रनों से हराया ।

बीसीए मेंस सीनियर क्रिकेट में शिवहर ने बेतिया को 7 विकेट से हराया

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में पुरु और करण की शतकीय पारी से औरंगाबाद जीता