अंडर-19 दो दिवसीय:-शुभम के शानदार शतक की मदद से मुज़्ज़फरपुर मजबूत।

Khelbihar.Com

मधेपुरा । बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के रणधीर वर्मा अंडर – 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के नार्थ जोन पूल चैंपियनशिप के दो दिवसीय मुकाबले में मुजफ्फरपुर के शुभम के शानदार शतक की मदद से 215 रन का स्कोर बनाया।। इसके जबाब ने मधेपुरा ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 194 रन बना लिये हैं ।

मैच शुरू होने से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने खेल का शुभारंभ किया । मौके पर मौजूद जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद , जिला क्रिकेट संघ के मुख्य चयनकर्ता सुमित आनंद एवं भानु प्रताप गौरी शंकर , अजहर , रमेश । रिंकू , संतोष , मधेपुरा अंडर – 19 कोच राजेश अमन मौजूद थे ।

बी एन मंडल स्टेडियम मधेपुरा में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुजफ्फरपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिंसमें मुजफ्फरपुर ने शुभम कुमार के शानदार शतक की मदद से सभी विकेट खोकर 215 रन बनाए । जिसमे शुभम कुमार ने 106 रन , भररा ने 20 रन , मोहित कुमार ने 17 रन बनाये ।मधेपुरा के आजम एहसान और आयन 2-2 विकेट ,अंकित किशोर और अमरजीत 1-1 विकेट लिये । जवाब में मधेपुरा ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 194 रन बना लिये हैं । मधेपुरा के गौरव राज ने 62 रन , मोमिन ने 17 रन , एहसान अंसारी ने नाबाद 74 रन बनाकर खेल रहे हैं । मुजफ्फरपुर के गेंदबाज प्रियांशु और विशाल दो – दो विकेट लिये । मोहित और तुषार अमर एक – एक विकेट लिए । निर्णायक की भूमिका में नेय्यर हसन ( पूर्णिया ) और दीपक कुमार ( खगड़िया ) थे । स्कोरर अमन थे ।

Related posts

बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बेतिया ने सीतामढ़ी को हराया

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में करण के 165 रनों पर अंकित व अमर का अर्धशतक भारी, भोजपुर जीता।

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक के शतक से भागलपुर जीता