बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में करण के 165 रनों पर अंकित व अमर का अर्धशतक भारी, भोजपुर जीता।

कैमूर : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में बीसीए सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता पुल सी में औरंगाबाद डी.सी.ए. का मैच भोजपुर डी.सी.ए. के बीच स्थानीय जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में खेला गया जिसमे भोजपुर ने औरंगाबाद को 5 विकेट से पराजित किया।

सुबह औरंगाबाद ने टॉस जीता और बल्लेबाजी  किया पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 310 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसमें औरंगाबाद की ओर से करन राज ने शानदार शतक लगाते हुए 126 गेंद में 165 रन बनाये इसके अलावा अर्जुन कुमार ने 61 गेंद में 44 रनो की पारी खेली वहीं हर्ष गिरी ने 36 गेंद में 30 रन, हर्षराज पुरु ने 26 गेंद में 23 रन, आयुष राज ने 38 गेंद में 22 रन बनाये।भोजपुर की ओर से अंकित सिंह ने 34 रन पर 2 विकेट,परमजीत सिंह ने 50 रन पर 1 विकेट,शमरेश सिंह ने 57 पर 1 और आशुतोष रंजन ने 65 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किये।

भोजपुर की टीम 310 रन का पीछा करते हुए 45.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 311 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया,जिसमें अंकित राज और अमन कुमार ने  शानदार अर्धशतकीय पारी खेली अंकित राज 67 गेंदो में 72 रन बनाये वहीं अमन कुमार ने 73 गेंद में नाबाद 56 रन बनाए इसके अलावा वरुण राज ने 48 गेंदो पर 47 रन,हृदयानंद ने 31 गेंद में तेज 41 रन,सागर तिवारी ने 26 में 31 और कुणाल पांडेय ने 26 में 27 रन की पारी खेली।औरंगाबाद की ओर से दिव्यांश ने 32 पर 1,अंकुश ने 59 रन पर 1,करन राज ने 57 पर 1,चंदन पांडेय 61 पर 1 और विशाल ने 41 रन खर्च करके 1 विकेट  प्राप्त किये।

प्लेयर ऑफ़ दी मैच की ट्रॉफी अंकित राज को( 72 रन) के लिए संघ  के सचिव अजय कुमार सिंह  ने प्रदान किया।भोजपुर डीसीए की टीम को अपना अंतिम मैच खेलने के उपरांत सभी खिलाड़ियों को कैमूर जिला क्रिकेट संघ की ओर प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मैच में अंपायरिंग जमुई के अमित कुमार और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय ने किया और स्कोरिंग  सौरव कुमार और विशाल कुमार ने किया। सोमवार को औरंगाबाद का मुकाबला बक्सर से होगा।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।