कपिल देव ने बताया वर्ल्डकप में इंडिया टीम की ये खासियत

Khelbihar.Com

न्यू दिल्ली:भारत की 1983 विश्व विजेता टीम के कप्तान कपिल ने बुधवार को एक प्रचार कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘भारत के पास युवा और अनुभव का शानदार संयोजन है। वे अन्य टीमों से अधिक अनुभवी हैं। भारतीय टीम बेहद संतुलित है। टीम के पास चार तेज गेंदबाज, तीन स्पिनर हैं। उनके पास विराट कोहली और धोनी हैं।’


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उन्होंने कहा, ‘धोनी और कोहली ने भारत की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इन दोनों का जवाब नहीं।’ इस दिग्गज ऑलराउंडर ने इसके साथ ही भारत के तेज आक्रमण की भी तारीफ की और कहा कि इंग्लैंड की परिस्थतियों में वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास चार तेज गेंदबाजों का होना शानदार है और वे सभी अच्छे गेंदबाज है। मुझे लगता है कि इंग्लैंड की परिस्थतियों में उन्हें गेंद को स्विंग कराने में मदद मिलेगी। इसके अलावा शमी और बुमराह जैसे गेंदबाज 145 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। भारतीय गेंदबाज स्विंग करा सकते हैं।’

कपिल ने कहा, ‘इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत शीर्ष तीन टीमें हैं। ये टीमों अन्य टीमों की तुलना में अधिक मजबूत हैं। न्यू जीलैंड और वेस्ट इंडीज की टीमें अपने प्रदर्शन से हैरतअंगेज परिणाम दे सकती हैं।’

हार्दिक पंड्या की अक्सर कपिल देव से तुलना की जाती रही है। इस बारे में कपिल ने कहा, ‘आपको हार्दिक पंड्या पर दबाव नहीं बनाना चाहिए। वह बेहद प्रतिभाशाली है। उसे अपना नैसर्गिक खेल खेलने दो। मुझे किसी की तुलना किसी से करना पसंद नहीं है। इससे खिलाड़ी पर दबाव बनता है।’


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

योंगमुडो एसोसिएशन ऑफ़ बिहार द्वारा पहली बार बिहार में शिविर का आयोजन

वर्ल्डकप फ़ाइनल मैच का फैसला दूसरे सुपर ओवर में होना चाहिए था: सचिन तेंदुलकर

चैंपियन को सोने-चांदी से बनी 11 किलो की ट्रॉफी मिली,हारने वाले को 14 करोड़।