कराटे एसोसिएशन ऑफ़ बिहार का समर कैंप सम्पन्न,100 प्रतिभागियो ने लिया ट्रेनिंग

Khelbihar.com

पटना: कराटे एसोसिएशन ऑफ़ बिहार की और से समर कैंप का आयोजन किया गया आयोजन शहर के आशियाना दीघा रोड के तिल्कुवर मार्केट के 6 फ्लोर पर किया गया समर कैंप के समापन के अवसर पर 100 प्रतिभागियो को कराटे का ट्रेनिंग दिया गया।।

इसमें बच्चों ने पीला बेल्ट के परीक्षा में भाग लिया. तत्पश्चात कैंप के पदाधिकारी ने प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इधर, कराटे एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के महासचिव भोला कुमार थापा ने  बताया कि 12 से 22 मई तक कैंप चला है

. जिसमे अलग अलग प्रतिभागियो का प्रदर्शन रहा है. कराटे का संचालन निकिता सिन्हा, अजय कुमार, दुम बहादुर थापा, अमित रंजन, अमन पुष्प राज, सौरव कुमार, शौर्य सिंह, इन्द्रजीत कुमार, दिलीप कुमार, पूर्व सैनिक संजय कुमार सिन्हा ने प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. वक्ताओ ने कहा कि छात्र, छात्रा को होसला बढ़ाते हुए कहा की यहाँ पर निशुल्क कराटे का ट्रेनिंग दिया जा रहा है।। जो आत्मरक्षा के लिए कारगर हथियार है।।

इस अवसर पर आरोही सिंह, अनिकेत राज, शौर्य सिंह, अभिषेक सिंह, विवेक कुमार, सुरेन थापा, पियुस रंजन, अर्चित आचार्य, अंशु कुमारी,यश राज, तन्नु कुमारी, शिवम कुमार, जूही शुक्ला, अनुभव चौहान, वचनेश कुमार गिरी, अनिकेत राज, अद्नाद साहू, मृदुल कुमार गुप्ता, हर्सल रंजन, सुहानी कुमारी, आयुष कुमार, रौनक कुमार, सौरव कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

माइलो कप कराटे में भाग लेने वाली बिहार टीम का प्रशिक्षण 22 जून से पटना में होगा।।