खेले इंडिया चैंपियंस लीग का शुभारंभ दिल्ली के एमसीजी ग्राउंड में हुआ,देखे पहले दिन के विजेता।

Khelbihar.com

दिल्ली।। खेले इंडिया चैंपियंस लीग 2019 का शुभारंभ दिल्ली के एमसीजी ग्राउंड में बड़े ही रंगारंग तरीके से हुआ.
मौके पे टूर्नामेंट के स्पांसर IPLAP के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गुप्ता भी मौजूद थे।। जिन्होंने सभी खिलाड़ियो से मिलकर उनकी हौसला बढ़ाया और अच्छा खलने के लिए प्रोत्साहित किया। टूर्नामेंट की शुरुआत रास्ट्रीय गान से हुई एंड उसके बाद गौरब गुप्ता जी को जर्सी भेंट की गई।


पहले दिन दो मुकाबले खेले गए जिसमे अंडर 17 के मुक़ाबले में SD youth क्रिकेट अकादमी ने S & K क्रिकेट अकादमी से मुकाबला जीता। मुकाबला काफी रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए S & k क्रिकेट अकादमी ने 157 रन बनाए, SD की तरफ से सिद्धार्थ चौहान ने चार विकेट लिए। स्कोर का पीछा करने उतरी SD युथ क्रिकेट अकादमी ने 3 ओवर पहले ही स्कोर हासिल कर लिया एंड टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की।


चेतन कोहली ने शानदार 66 रन बनाए। S & K क्रिकेट अकादमी की तरफ से रोहित ने चार विकेट चटकाए।
चेतन को बेस्ट बैट्समैन, रोहित को बेस्ट बॉलर एंड सिद्धार्थ को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

अंडर 14 केटेगरी के दूसरे मुकाबले में माउंट आबू क्रिकेट अकादमी ने एक तरफा मुकाबले में मैक्सफ़ोर्ट क्रिकेट अकादमी को पराजित किया। माउंट आबु की तरफ से रितिक वशिष्ट ने 75 रन की शानदार पारी खेली एव बलजोत सिंह ने अर्धशतक लगाया। रितिक को मैन ऑफ द मैच एंड बलजोत को बेस्ट बैट्समैन घोसित किया गया।

Related posts

बिलासपुर के स्पिनरों ने भिलाई पर कसा शिकंजा

नैनीताल जिला अंडर -19 लीग में रामनगर कोल्ट्स और डी के स्पोर्ट्स हल्द्वानी विजयी

बिहार क्रिकेट संघ के संविधान को लेकर उपाध्यक्ष ने जारी किया एक आवश्यक सुचना,देखे