Home पटना क्रिकेट विकेएस एकेडमी के समर कैम्प में भाग लेने के लिए अंतिम तिथि आज

विकेएस एकेडमी के समर कैम्प में भाग लेने के लिए अंतिम तिथि आज

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना।। वीर कुंवर क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेटरों के विशेष समर कैंप का आयोजन 1 से 15 जून तक किया जा रहा है आपको बता दे कि वीर कुंवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी ने ही बिहार के टैलेंट को अर्दशहरी और गांवों में छुपे खिलाड़ियो के प्रतिभा के लिए टैलेंट क्रिकेट लीग का आयोजन किया और रणजी के महारथी पलयर्स से उन सभी चुने हुए बच्चों का परिक्षिण शिविर लगा क्रिकेट के महत्वपूर्ण जानकारी और बेसिक को सिखाया फिर इसे आईपीएल की तरह लीग खेलने का मौका दिया।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आयोजन अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि इस कैंप का आयोजन करने का मकसद यह है कि जो खिलाड़ी क्रिकेट की बेसिक सहित फिटनेश और अन्य जानकारियां चाहते है उनके लिए समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है कोई भी बिहार के खिलाड़ी इस समर कैम्प भाग ले सकते है

इस कैंप में विदर्भ के पूर्व रणजी खिलाड़ी अभिमन्यु शर्मा और बंगाल के अशरफुद्दीन रुस्तम क्रिकेटरों को नयी तकनीक से अवगत करायेंगे. वहीं रोहित झा फिटनेस की ट्रेनिंग देंगे. धीरज ने कहा कि इनके अलावा एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी समर कैंप में खिलाड़ियों को टिप्स देंगे।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

धीरज ने बताया कि क्रिकेटरों को वीडियो एनालेसिस, फिटनेस, टीम बिल्डिंग, स्किल बेस्ट ड्रिल्स, मेंटर लिडरशिप स्किल और इंटर एकेडमी खेलों के बारे में जानकारी दी जायेगी. यह कैंप वीर कुंवर सिंह पार्क स्थित वीकेएस एकेडमी में दो सत्रों में होगा इस समर कैम्प में भाग लेने के लिए अंतिम तिथि 29 मई है अपना रजिस्ट्रेशन 29 मई तक जल्दी करबा ले ।।

इसके लिए एकेडमी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस कैंप में पूरे बिहार के अंडर-16 से अंडर-23 तक के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए एकेडमी में संपर्क कर सकते हैं 6209705064।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!