राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिहार बॉसी टीम घोषित,देखे अपना नाम।

Khelbihar.com

पटना। तीन से पाँच जून तक आगरा(यूपी) में आयोजित होनें वाली सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर राष्ट्रीय बॉसी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम का बलुआ दानापुर में पाँच दिवसीय प्रशिक्षण सह चयन शिविर सम्पन्न हो गया।

बिहार बॉसी एसोसिएशन के सचिव राकेश रंजन कुमार ने बताया कि बिहार टीम का चयन पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के आधार पर किया गया है।बिहार बॉसी टीम ने पिछले दिल्ली नेशनल में 2 कांस्य पदक और एक रजत पदक ला कर राज्य का नाम रौशन किया था और इस बार भी संघ के सचिव को उम्मीद है कि बिहार टीम पिछले प्रदर्शन से और भी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर राज्य का नाम रौशन करेगी।

टीम इस प्रकार हैं :- बालिका/महिला वर्ग – आशिका सिंह, स्नेहा राज ( पटना ), कोमल कुमारी, शताक्षी सोनी, वर्षा कुमारी, कोमल ( मुजफ्फरपुर ),प्रशिक्षक – कुमार आदित्य( मुजफ्फरपुर )बालक/ पुरुष वर्ग – रणधीर कुमार,आदित्य कुमार, आर्यन कुमार, प्रियांशु कुमार ( वैशाली ), चंदन कुमार, प्रशांत कुमार, अथर्व साहनी, सोनु कुमार ( पटना )प्रशिक्षक – राजीव रंजन ( पटना ) टीम प्रबंधक – राकेश रंजन ।

Related posts

बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बेतिया ने सीतामढ़ी को हराया

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में करण के 165 रनों पर अंकित व अमर का अर्धशतक भारी, भोजपुर जीता।

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक के शतक से भागलपुर जीता