लाला लाजपत राय स्मृति एबीसीए गोल्डेन जुबली फिडे रेटिंग शतरंज 13 जून से

Khelbihar.com

पटना।। अखिल भारतीय शतरंज संघ के प्रयास से  दशकों बाद आगामी 13 से 17 जून तक  राजधानी पटना के लाला लाजपत राय भवन में फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। तकरीबन 20 वर्षो बाद राजधानी में आयोजित हो रही इस ओपेन रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

5 दिनों तक स्विस पद्धति से खेली जाने वाली इस रेटिंग प्रतियोगिता में कुल 51000/- की नगद इनामी राशि के अतिरिक्त विभिन्न आयु वर्गो के बालक एवं बालिकाओं और महिलाओं के लिये विशेष पुरस्कार रखे गए हैं ।साथ ही अनरेटेड खिलाड़ियों में से बेहतरीन प्रदर्शन करनेवालों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।


अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दलजीत खन्ना ने बताया कि अखिल बिहार शतरंज संघ इस वर्ष अपने स्थापना की पचासवी सालगिरह मना रही है। इस स्वर्णिम अवसर पर अखिल बिहार शतरंज संघ ,  पंजाबी बिरादरी के साथ मिलकर   इस प्रतियोगिता का आयोजन  कर रही है।  


उन्होंने आगे बताया कि ये प्रतियोगिता स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानी लाला लाजपत राय और अमर शहीद भगत सिंह की स्मृति में समर्पित ट्रॉफियां विजेताओं को पुरस्कार स्वरुप  दिए जायेंगे।  प्रतियोगिता में अब तक कुल 150 खिलाड़ी अपनी प्रविष्टियां अखिल बिहार शतरंज संघ के पास जमा कर चुके हैं। 

Related posts

बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बेतिया ने सीतामढ़ी को हराया

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में करण के 165 रनों पर अंकित व अमर का अर्धशतक भारी, भोजपुर जीता।

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक के शतक से भागलपुर जीता