ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट संघ ने खेल मंत्री से क्रिकेट सुविधाओं की मांग की।

Khelbihar.com

मोतिहारी।। ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट संघ ने बिहार के खेल मंत्री को ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन को पीच हाइड्रोलिक ) रोलर , गास कटर और हैण्ड गैलर देने की आग्रह किया है ।।

पत्र में उन्होंने लिखा महाशय आप विदित है की क्रिकेट हिंदुस्तान में खेले जाने वाला सबसे लोकप्रिय खेल है . अब क्रिकेट मैट की जगह टर्फ पर खेला जा रहा है जिसकी वजह से हमारे प्रभावान खिलाडी प्रतिस्प में पिट रहे है .

ये हमारे लिए गौरव की बात मोतिहारी के खिलाड़ी रास्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे है वर्तमान में बिहार के हर वर्ग में हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है ।

हम आपको बताना चाहते है कि मोतिहारी में हमें सुविधाओं का घनघोर अभाव है .18 वर्षों की कानूनी लड़ाई के बाद अब बिहार के खिलाड़ियों को विभिन्न मंचों पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखने का मौका मिल रहा है .

हम आपसे आग्रह करते है की कृपया अपने निजी फण्ड से हमें पिच रोलर और ग्रास कटर दिलवाने की कृपा करे . इसके लिए चंपारण के खिलाड़ी सदा आभारी रहेगा।।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब