चयनकर्ताओं ने नही दी टॉप 46 में जगह फिर भी टीम में,क्या बिहार क्रिकेट में चयनकर्ताओं का कोई महत्व नही रहा?

Khelbihar.Com

पटना।। बिहार में क्रिकेट को लेकर एक बात हमेशा सुनने को मिलता आ रहा है वह है खिलाड़ियों का चयन गलत तरीके से टीम में किया जाना।। जो हालही में पटना जिला क्रिकेट अंडर-16 टीम में में चयनित खिलाड़ियो से उठ रही है।कुछ दिन पहले बीसीए ने अंडर-16 टूर्नामेंट को ज़ोनल करबाने की घोषणा की जिसके लिए तिथि 19 जून को ट्रायल रखा गया था उसके बाद यह तिथि भी बदल दी गयी अब इसे 25 जून कर दिया गया है ।

सबाल इसलिए उठ रही है शनिवार को पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने पटना से ज़ोनल ट्रायल में भाग लेने वाली 20 चयनित खिलाड़ियो की लिस्ट जारी की है जिसमे ऋषभ भारद्वाज, अर्नाल्ड टोप्पो, कृष सहाय, प्रणव प्रवीण, ऋषि कुमार और रोहित सिंह  ऐसे खिलाड़ी है जिसका सेलक्शन बीसीए द्वारा नियुक्त चयन समिति ने 46 खिलाड़ियो के लिस्ट में जगह नही दी थी फिर इनको डायरेक्ट टॉप 20 में जगह कैसे मिल गई है।

क्या अब चयन प्रक्रिया में चयनकर्ताओं का कोई महत्व नही रहा। खेलबिहार न्यूज़ उन खिलाड़ियो पर कोई सबाल खड़ा नही कर रहा है सबाल सिर्फ चयन समस्याओं को लेकर उठ रहे है।।

शनिवार को जारी पटना अंडर-16 टीम इस प्रकार है:-1. शांतनु चंद्र 2. यशराज सिंह 3. अनिमेष कुमार 4. कृष सहाय 5. चंदन कुमार 6. रोहित सिंह 7. मुन्ना कुमार (वि. के )8. अर्नाल्ड टोप्पो 9. पवन राय 10. देवनाश असवाल 11. निशांत कुमार 12. शुभम दुबेमोहम्मद ईशान राजा 14. ऋषभ भरद्वाज 15 आदित्य शिवम

स्टैंड बाय 16.प्रणव प्रवीण 17. हैप्पी कुमार 18. ऋषि कुमार 19. तुषार 20. कुमार जयवर्धन

चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई 46 खिलाडी इस प्रकार थे:-1.शांतनु चंद्रा , 2.   यश राज सिंह , 3. निशांत कुमार , 4. राहुल मिश्र 5.  आदित्य सुमन 6. तमीश सुमन 7. जय कुमार जायसवाल , 8. लूकेश सिंह 9. हर्ष राज 10. कृत सैनी , 11. अनिमेष कुमार , 12. रिशु राज 13. पवन राय 14.  देवनाश अश्वल 15. शलोक कुमार 16 . चन्दन 17. दानिश आलम 18 यशश्वी शुक्ला 19 विराट पाण्डेय 20 शुभम दुबे 21 आयुष रंजन , 22 अमन कस्यव 23 उत्तम कुमार 24 वैभव 25 मीर हंशा आलम खान 26 हैप्पी कुमार 27 शिवम् गौतम 28 रौशन कुमार 29 शशांक धारीवाल , 30 आदित्य कुमार 31 कुंदन कुमार 32 उत्त्श्येय राउत 33 सवरन्य सोनी 34 भोला कुमार 35 मो एहसान रजा 36 मुन्ना कुमार 37 रविकांत रंजन 38 रवि रौशन 39 तुषार 40 सत्यम देव , 41 आयुष कुमार 42  हिमांशु सागर 43 सूर्यांश राज 44 रतिश ओझा 45 जयवर्धन सिंह  46 शिशिर  रंजन।

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक