लेट नेहा चौरसिया महिला क्रिकेट सीजन-2 कि चैंपियन बनी दिल्ली।

Khelbihar.Com

यूपी ,बरैली।। सोमवार को गाजियाबाद बनाम दिल्ली महिला टीम के बीच फ़ाइनल मुकाबला खेला गया और गाजियाबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 120 रन बनाए जिसमे प्रतिका रावल ने नाबाद 70 रन बनाए,आयुषी मिश्रा 14 रन,प्रिया मिश्रा 7 रन बनाई।गेंदबाजी करते हुए गाजियाबाद के मेहक,प्रिया,संगीता और कलाशनी सभी को एक-एक विकेट मिला।।

गाजियाबाद को मिले 131 रनों के जबाब में 20 ओवर में 5 विकेट पर 118 रन ही बना कर ऑल आउट हो गयी।जिसमे अंतरा रावत 32,संगीता रावत 36 और प्रिया 13 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए आरती,प्रिया,प्रतिका रावल,नेहा चिलर सभी ने 1-1 विकेट लिए।।वुमन ऑफ द मैच प्रतिका रावल को दिया गया।।

इस प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन प्रतिका रावल,बेस्ट विकेटकीपर कुसुम, बेस्ट प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट नेहा चिल्लर,अपकमिंग बॉलर आयुषी,प्रिया,प्रची, बेस्ट फील्डर संगीता, बेस्ट बॉलर आशिमा/मेहक।

इस मौके पर अतिथि के रूप में देवेंद्र जोशी(बीजेपी उत्तराखंड),नितिन धवन(गंगशील एकेडमी),प्रेमा पानू(बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष बरैली),मनोज सक्सेना(प्रिंसीपल ऑफ मनोहर भूषण कॉलेज),अभिषेक चौरसिया(ऑर्गनाइजर),चंदेर शेखर(गाजियाबाद कोच),तथा GSHARRY(दिल्ली टीम के कोच मैंनेजर)।।

Related posts

रोहतक रोड़ जिमखाना बना मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन

रोहतक रोड़ जिमखाना ग्लोबल बजाज एक्सइटेल ट्रॉफी मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

बोस्को क्रिकेट एकेडमी ग्लोबल बजाज एक्सइटेल ट्रॉफी मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में