देखे वार्नर की वह तस्वीर जब बैन लगने के बाद गलियों में रहते थे अकेले तो।

Khelbihar.com

लंदन।। वर्ल्ड कप से पहले डेविड वार्नर ने एक साल तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बॉल टैंपरिंग में फंसने के बाद डेविड वार्नर पर एक साल का बैन लगा था। इस कारण वे आईसीसी अप्रूव्ड लीग्स में भी नहीं खेल पाए थे। लेकिन, इस दौरान भी वे अपने बैट स्विंग की प्रैक्टिस इमेजनरी किया करते थे। 

बैन के दौरान डेविड वार्नर गलियों में जब निकलते थे तो उनके दोनों हाथ इस तरीके से होते थे मानो उन्होंने बैट पकड़ रहा हो। उस समय वे अपना बैट स्विंग इस तरीके से करते थे जैसे वे आदतन क्रिकट में कट या ड्राइव लगाने के लिए करते हैं। इसकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। आप भी देखिए वो तस्वीरें…

इसी दौरान की एक और तस्वीर में डेविड वार्नर काल्पनिक बैट स्विंग कर रहे हैं।

हालांकि, डेविड वार्नर ने अपनी आइपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ से पहले टाटा- बाय बाय कह दिया था क्योंकि उन्हें वर्ल्ड कप 2019 की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा था। उधर, दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स को एलिमिनेटर मुकाबले में हरा कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। 

Related posts

योंगमुडो एसोसिएशन ऑफ़ बिहार द्वारा पहली बार बिहार में शिविर का आयोजन

वर्ल्डकप फ़ाइनल मैच का फैसला दूसरे सुपर ओवर में होना चाहिए था: सचिन तेंदुलकर

चैंपियन को सोने-चांदी से बनी 11 किलो की ट्रॉफी मिली,हारने वाले को 14 करोड़।