सबसे तेज़ 20000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली।

लंदन।। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहलीने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. विराट ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में यह कारनामा किया. उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा.

इसके साथ ही विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा  का सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इन दोनों ने ही 453-453 पारियों में 20 हजार रन पूरे किए थे. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 34,357 रन दर्ज हैं, जो विश्व रिकॉर्ड है. 

विराट कोहली 20 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले दुनिया के 12वें बल्लेबाज हैं. भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (34357) और राहुल द्रविड़ (24208) ऐसा कर चुके हैं. दुनिया के अन्य बल्लेबाजों में कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, जैक कैलिस, ब्रायन लारा, सनथ जयसूर्या, शिवनारायण चंद्रपॉल, इंजमाम उल हक और एबी डिविलियर्स शामिल हैं. 

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक