बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक

पटना: कर्नल सी के नायडू U-23 ट्रॉफी पटना के मोईनुल हक़ स्टेडियम में बिहार और हरियाणा के बीच खेली जा रही  टूर्नामेंट मे बारिश के खलल के कारण तीसरे और चौथे दिन का मैच रद्द हो गया। इस मैच को ड्रॉ घोषित किया गया, पहली पारी मे मिली बढ़त के आधार पर बिहार को 3 अंक मिले।

हरियाणा ने टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करते हुए 70.1 ओवर मे 284 रन बना कर ऑल आउट हो गई। हरियाणा टीम के बल्लेबाज़ चिराग कालीरमन 14 चौके दो छक्के की मदद से 130 गेंद मे 98 रन, प्रदीप शेरोन 51 रन, सर्वेश रोहिल्ला 16 रन, विवेक कुमार 4 रन,लक्ष्य सांगवान 25 रन, पियूष दहिया 42 रन, मित्तल 21 रन नवाद, एंव गर्व सांगवान बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

इस मैच मेन बिहार के गेंदबाज़ो ने शुरुआत दौर से हीं हरियाणा पर गेंदबाज़ी से दवाब बनाती रही जिसमे गेंदबाज़ प्रशांत कुमार सिंह 3 विकेट, सूरज कश्यप & धनेश चौहान ने 2-2 विकेट,आकाश राज और अंकित राज ने 1-1 विकेट लेकर अपने टीम को मजबूत स्थिति मे लाया।

हरियाणा के 284 के जवाब में, पहली पारी मे बिहार की टीम 109 ओवर मे 6 विकेट खो कर 355 रन पर खेल रही थी, लेकिन बारिश के कारण तीसरे और चौथे दिन का खेल नहीं हो सका। बिहार के तरफ से बल्लेबाज़ी करने आये वैभव सूर्यवंशी 21 गेंद मे 18 रन बनाकर रन आउट हो गए जबकि आयुष लोहारिका 27 चौके और एक छक्के की मदद से 247 बॉल पर 158 रन की एक बेहतीन पारी खेली तथा शशांक उपाध्यय 57 रन, अंकित राज 50 रन, आकाश राज 18, सचिन पटेल 6 रन,और सूरज कश्यप 9 रन व मो० आलम 20 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद रहे।

हरियाणा की ओर से रिशान्त कोहली 2 विकेट तथा पीयूष, गर्व सांगवान और  लक्ष्य सांगवान ने एक एक विकेट लिए। बिहार का अंतिम मैच 18 फरवरी से मुंबई के खिलाफ सचिन तेंदुलकर जिमख़ाना ग्राउंड कांदिवली में होगा।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब