अख़्तर ने बताया क्यो पाकिस्तान की टीम बाहर हो गयी वर्ल्डकप से।

Khelbihar.com

करांची।। ख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “इस विश्व कप में जिस तरह की क्रिकेट खेली जा रही है, मैं उससे खुश नहीं हूं. क्रिकेट की गुणवत्ता खत्म हो चुकी है. रन बनाना अब बहुत आसान हो गया है. गेंदबाजों के पास क्वालिटी, गति और स्पिन नहीं है, जो कि 1990 और 2000 के समय हुआ करती थी.” उन्होंने कहा, “तीन पॉवरप्ले में दो नई गेंदों के साथ गेंदबाजी करने से रन बनाना आसान हो गया है.”


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अख्तर ने इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच पर अपनी राय देते हुए कहा, “न्यूजीलैंड ने जिस तरह की क्रिकेट खेली, उससे मैं बहुत निराश हूं. उन्होंने जरा सा भी संघर्ष नहीं किया और इंग्लैंड के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने स्तरीय क्रिकेट नहीं खेली.”

तीन मैच की कीमत चुकानी पड़ी
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व तेज गेंदबाज ने इस विश्व कप में पाकिस्तान के बाहर होने पर कहा, “हमें वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच की कीमत चुकानी पड़ी. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ हमारा मैच रद्य हो गया और फिर आस्ट्रेलिया से हम हार गए, जोकि हमें जीतना चाहिए था.” उन्होंने आगे कहा, “इन तीन मैचों ने पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी. इसके बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.”


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,