मुझे खुद नही पता मैं कब संन्यास लूंगा-धोनी। क्लिक कर पढ़े।

Khelbihar.com

लंदन. वर्ल्ड कप में शनिवार को भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से अपने ग्रुप स्टेज सफर का अंत करेगी। माना जा रहा था कि वर्ल्ड कप में भारत का आखिरी मैच धोनी के अंतरराष्ट्रीय करिअर का भी आखिरी मैच होगा। इसके बाद वे संन्यास की घोषणा कर देंगे। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी वर्ल्ड कप के बाद आगे भी खेलना जारी रख सकते हैं।

एक न्यूज चैनल ने दावा किया है कि धोनी ने उन्हें रिटायरमेंट पर पहली बार प्रतिक्रिया दी। इसमें उन्होंने कहा, “मुझे खुद नहीं पता कि मैं कब संन्यास लूंगा, लेकिन कुछ लोग मुझे श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले ही रिटायर करना चाहते हैं।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी के इस बयान का टीम प्रबंधन से कोई लेना-देना नहीं था। वह इससे सिर्फ मीडिया को निशाना बना रहे थे, जो उनके भविष्य के बारे में लगातार टिप्पणियां कर रही है।

न्यूज एजेंसी का दावा- वर्ल्ड कप में धोनी का आखिरी मैच

दरअसल, न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा था कि विश्व कप में टीम इंडिया की जर्सी में धोनी का भी आखिरी मैच हो सकता है। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, ऐसे में धोनी कम से कम श्रीलंका के बाद एक मैच और खेलेंगे। अगर विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल और इसके बाद फाइनल भी जीतती है तो यह धोनी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से यादगार विदाई होगी।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,