शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास,क्लिक कर पढ़े।

Khelbihar.com

लंदन।। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने विश्व कप से पहले इस बात पर मुहर लगा दी थी और शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप 2019 में मिली जीत और पाकिस्तानी टीम के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के साथ ही शोएब मलिक ने आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास का ऐलान कर दिया।

शोएब मलिक ने आधिकारिक रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास का ऐलान करने के साथ ही ये भी बताया कि अब उनका ध्यान टी20 क्रिकेट पर रहेगा। यानी आने वाले दिनों में उनके फैंस उन्हें पाकिस्तान की तरफ से टी20 क्रिकेट में नजर आएंगे और अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए वो उपलब्ध रहेंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने जीत दर्ज की लेकिन वे सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके। मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपने इस सीनियर खिलाड़ी को गार्ड ऑफ हॉनर दिया और शोएब ने भी खिलाड़ियों व दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.।।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,