इंडिया और न्यूज़ीलैंड के पहले सेमीफाइनल मैच पर भी बारिश का खतरा।

Khelbihar.com

पटना।। विश्व कप 2019 में चार मैच बारिश के चलते पहले ही रद्द हो चुके हैं. अब इंडिया न्यूज़ीलैंड के पहले सेमीफाइनल मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मंगलवार को यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. मौसम रिपोर्ट की माने तो मंगलवार को मैनचेस्टर में बारिश की संभावना है. दरअसल, इंग्लैंड और वेल्स में हो रहे विश्व कप में बारिश अपना अलग ही रोल निभा रही है.

मौसम रिपोर्ट की माने तो मैनचेस्टर में सोमवार यानि आज भी बारिश की संभावना है. मौसम रिपोर्ट के मुताबिक आज रात बारिश हो सकती है. ऐसे में पिच गिली हो सकती है. वहीं, कल सुबह भी बारिश की संभावना है. अगर ऐसे में पिच नहीं सूखती है, तो मैच का होना लगभग नामुमकिन हो जाएगा. सेमीफाइनल के दिन मैनचेस्टर के आसमान में बादल छाए रहेंगे. 20 फीसदी संभावना है कि बारिश मैच में खलल डाले. वहीं, मैनचेस्टर के मौसम में नमी भी रहेगी. हवाएं 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चलेंगी. तापमान अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

बारिश की वजह से अगर कल मैच नहीं हो पता है, तो 10 जुलाई को रिजर्व डे रखा गया है. हालांकि, उस दिन भी बारिश की प्रबल संभावना है. कल की अपेक्षा 10 जुलाई को बारिश की 70 फीसदी संभावना है. ऐसे में कह सकते हैं कि पहले सेमीफाइनल पर बारिश का पूरा खतरा है. बहरहाल, अगर रिजर्व डे पर भी बारिश होती है और मैच नहीं होता है तो टीम इंडिया सीधे वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. आइसीसी नियमों के मुताबिक जो टीम वर्ल्ड कप में पहले और दूसरे स्थान पर खत्म करती है, उनको ये फायदा मिलता है.

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,