वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन टला,देखे कब होगा चयन।

Khelbihar.com

पटना।। वेस्टइंडीज के दौरे के लिए शुक्रवार को होने वाला टीम इंडिया का चयन अब टल गया है। दरअसल, टीम इंडिया का चयन शुक्रवार यानी 19 जुलाई को होना था, जिसे अब टाल दिया गया है यानी आगे बढ़ा दिया गया है। वेस्ट इंडीज दौरे पर इंडिया को तीन वनडे, तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। हालांकि अभी यह इस बात का पता नहीं चल पाया है कि शुक्रवार को होने वाला चयन को क्यों टाल दिया गया।

इसी बीच खबर यह भी है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गुरुवार को भारत लौट आए। ऐसे में यह माना जा रहा है कि धोनी के भविष्य पर चर्चा करने के बाद टीम इंडिया का एलान किया जाएगा। कयास लगाया जा रहा था कि वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव हो सकते हैं। कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

गौरतलब है कि भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से शुरू हो रहा है। इसमें तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। दौरे का आगाज टी-20 सीरीज से होगा, इसके बाद वनडे सीरीज 8 अगस्त से शुरू होगी। 22 अगस्त से पहला टेस्ट शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 30 अगस्त को खेला जाएगा।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक