क्रिकेट :-एमएस धोनी के सजदे में झुके गौतम गंभीर

Khelbihar.com

पटना।। एम एस धोनी ने अपनी बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और कप्तानी से क्रिकेट के करोड़ों फैंस का दिल जीता है, लेकिन अब धोनी ने आर्मी के साथ कश्मीर में ट्रेनिंग करने का फैसला लेकर गौतम गंभीर को अपना मुरीद बना लिया है। गौतम गंभीर ने धोनी की आर्मी ट्रेनिंग से पहले बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनका ये फैसला एक ऐतिहासिक कदम है जो कि भविष्य में युवाओं को प्रेरित करेगा।

गौतम गंभीर ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा, ‘मुझे विश्वास है कि कश्मीर जाकर आर्मी की सेवा करना और पेट्रोलिंग करना धोनी का ऐतिहासिक कदम है। ये युवाओं को प्रेरित करेगा और धोनी युवाओं के बड़े रोल मॉडल होंगे। मैंने पहले भी कहा है कि हमें आर्मी की यूनिफॉर्म पहनने की जरूरत नहीं हमें आर्मी के लिए कुछ करना चाहिए, फिर हमें उनकी वर्दी पहननी चाहिए।

मैंने हमेशा धोनी की आलोचना की है कि उन्हें आर्मी के लिए कुछ करने की जरूरत है। उसके बाद उन्हें टेरीटोरियल आर्मी की वर्दी मिलनी चाहिए थी। मुझे लगता है कि अब उन्होंने ये दिखा दिया है कि वो आर्मी के लिए कितने संजीदा है, वो आर्मी के लिए कुछ करना चाहते हैं, इसलिए मैं उन्हें सलाम करना चाहता हूं।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक