राष्ट्रीय अंडर 25 शतरंज प्रतियोगिता में बिहार के मोहित सोनी उप विजेता बनी।

Khelbihar.com

Patna. जम्मू में चल रहे राष्ट्रीय अंडर 25 शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम दिन सातवें चक्र  समाप्ति के बाद बिहार के मोहित सोनी उप विजेता घोषित किये गए। जम्मू कश्मीर में कर्फ्यू के हालात को देखते हुए आयोजकों और निर्णायकों ने प्रतियोगिता को सात चक्रों में ही समाप्त करने का निर्णय लिया।

इसके उपरांत आज खेले गए मुकाबले में बोर्ड नंबर तीन पर खेल रहे मोहित सोनी ने महाराष्ट्र के स्पर्श खंडेलवाल को पराजित कर छह अंक अर्जित कर लिए।  शीर्ष बोर्ड पर खेल रहे तेलंगना के सयपुरी श्रीतं ने राजस्थान के यश भारदीय को और  तमिलनाडु के एस कुमार ने गुजरात के आदित्य मेलानी को पराजित कर कुल छह अंक बटोरें।

इस तरह छह अंको के साथ कुल तीन खिलाडी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान के लिए निकल कर आये।  प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक ने बुखहोल्ज़ अंको के आधार पर  तमिलनाडु के एस कुमार को प्रथम ,  बिहार के मोहित सोनी को द्वितीय और  तेलंगना के सयपुरी श्रीतं को तृतीय स्थान पर घोषित किया।

  लम्बे समय बाद बिहार के खाते आये इस उपलब्धि पर अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना  और सचिव धर्मेंद्र कुमार सहित राज्य शतरंज संघ के सभी अधिकारीयों और खेल प्रेमियों ने मोहित सोनी को बधाई दी। 

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।