टीम इंडिया?? के अगले कोच के लिए शुरू हुआ इंटरव्यू

Khelbihar.com

पूर्व कप्तान कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने भारतीय टीम के अगले कोच के लिये प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कोच पद के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया में सबसे पहले भारत के पूर्व ऑलराउंडर रोबिन सिंह प्रस्तुत हुए।

मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच रोबिन तीन सदस्यीय पैनल के समक्ष पहुंचे जिसमें अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी मौजूद हैं। सीएसी शाम तक चुने हुए उम्मीदार की घोषणा करेगी।

इस पद के लिये मौजूदा कोच रवि शास्त्री, रोबिन, लालचंद राजपूत, माइक हेसन, टॉम मूडी, फिल सिमन्स छह नाम की छंटनी की गयी है। इंग्लैंड में विश्व कप के बाद शास्त्री का कार्यकाल 45 दिन के लिये बढ़ाया गया है।

हलांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माना यह जा रहा है रवि शास्त्री को एक बार फिर से टीम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। शास्त्री के कार्यकाल में भारतीय टीम ने लगातार शानदार खेल का प्रदर्शन किया है।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक