बिहार के आकाश राज का चयन इंडिया अंडर-19 टीम में हुआ

Khelbihar.com

पटना।। बिहार अंडर-19 टीम के खिलाडी आकाश राज का चयन इंडिया अंडर-19 टीम में हुआ है,आकाश राज जो नालंदा जिले के तेल्हाड़ा के एक छोटे से गांव गंगा विगहा है के रहने वाला है और उनके पिता विभूतिभूषण बिजनेसमैन है पूरा परिवार पटना में रहते है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आकाश राज ने इस सत्र में बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन किया इसके बाद इनका बुलावा जेडसीए और एनसीए कैंप के लिए हुआ था तथा अभ्यास मैच में बेहतर प्रदर्शन किया करने का फल उन्हें आज इस तरह मिला है कि उन्हें इंडिया अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आकाश राज श्रीलंका में एशिया कप के पहले होने वाले अभ्यास मैचों में खेलेंगे। एशिया कप के पहले तीन अभ्यास मैच खेलेंगे। आकाश राज के अलावा पूरे देश से नौ और खिलाड़ियों को बुलाया गया है। आकाश राज को 25 अगस्त को चेन्नई में रिपोर्ट करना है। अंडर-19 एशिया कप का आयोजन पांच से 14 सितंबर तक श्रीलंका में किया जायेगा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस उपलब्धि पर क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के निदेशक अमिकर दयाल, अंतरराष्ट्रीय कोच अधिकारी मदन मोहन प्रसाद सहित तमाम क्रिकेट प्रेमियों ने बधाई दी है।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

किलकारी लायंस को बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का खिताब