बीसीए से सत्र 2018-19 में पंजीकृत सभी खिलाडी जिनका नाम डोपिंग कार्यशाला नही है वह भी भाग ले सकते,

Khelbihar.com

पटना।।बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने ओफ्फिसल वेबसाइट पर एंटी डोपिंग कार्यशाला हेतु 2018-19 के सभी निबंधित खिलाडियों के लिए एक सूचना महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सूचित किया गया है की सत्र 2018 – 19 में पंजीकृत सभी खिलाडी (सभी आयु वर्ग) जिनका नाम डोपिंग कार्यशाला के लिए प्रकाशित सूची में नहीं है , वो सभी खिलाडी कार्यशाला में भाग लेने के लिए अधिकृत है . वो सभी पूर्व कार्यक्रम के अनुसार 1 सितम्बर की कार्यशाला में भाग लेंगे।।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।